Blog

General Science Daily Practice Questions #14 (General Science in Hindi)

सामान्य विज्ञान रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

General Science in Hindi- इस Questions की मदद से आप अपने परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं इसमें जितने भी जानकारी दी हुई है ओ सभी आप सभी के विभिन्न प्रतियोगी.

Q.1 : साबुन के अणु के दोनों सिरों के विभिन गुणधर्म होेते हैै| जल में विलय एक सिरो को क्या कहते है?
(a) जलरागी✔
(b) जलविरागी
(c) अम्ल
(d) सभी गलत है

Q.2 : क्लोरोप्लास्ट किसे कहते है ?
(a) एजाइम
(b) अम्ल
(c) हरे विंदु कोशिकांग✔
(d) इनमे से कोई नही

Q.3 : प्रत्येक पदार्थ के विशिष्ट गुणधर्म होते हैं | इनको किन दो वर्गो में वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(a) उष्मीय , व्यवाहरिक गुणधर्म
(b) भौतिक ,रासायनिक गुणधर्म✔
(c) भौगोलिक गुणधर्म ,आकृति गुणधर्म
(d) भौतिक, आर्थिक गुणधर्म

Q.4 : मात्रको की अन्तर्राराष्ट्रीय पद्धति को किस वर्ष से माना गया ?
(a) 1960✔
(b)1956
(c) 1963
(d)1950

Q.5 : दीप्त-तीव्रता का मात्रक क्या है ?
(a) केल्विन
(b) मीटर
(c) केन्डेला✔
(d) मोल

Q.6 : ताप को मापने के सामान्य पैमाना क्या है ?
(a) केल्विन
(b) डिग्री फौरनहाइट
(c) डिग्री सेल्सियस
(d) उपरोक्त तीनो✔

Q.7 : परिशुद्धता किसे व्यक्त करता है ?
(a) राशि के विभन्न मापनो के समीप्य को✔
(b) प्रयोगिक मान से
(c) शुद्धता को
(d) इनमे से कोई नही

Q.8 : द्रव्यमान -सरंक्षण नियम क्या है ?
(a) द्रव्य ना तो बनाया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता✔
(b) दर्व्यों के मान से
(c) दर्व्यों के उपयोग से सम्बंधित
(d) दर्व्यों के सरंक्षण से सम्बंधित नियम

Q.9 : मेंडेलीफ की आवर्त सारणी कव प्रकाशित हुई ?
(a) 1872✔
(b) 1880
(c) 1882
(d) 1850

Q.10 : आधुनिक आवर्त सारणी में कितने अर्ध्ब स्तम्ब है जिन्हे “समूह” कहा जाता है ?
(a)11
(b)24
(c)18✔
(d)16

Q.11 : आधुनिक आवर्त सारणी में कितने क्षैतिज पंक्तिया है जिन्हे आवर्त कहा जाता है ?
(a)8
(b)4
(c)7✔
(d)5

Q.12 : मेंडलीफ ने अपनी सारणी में तत्बो को किस आधार पर व्यवस्थित किया ?
(a) रासायनिक गुणधर्म
(b)परमाणु द्रव्यमान
(c) मूल गुणधर्म
(d) निम्न सभी✔

Q.13 : मेंडलीफ ने जब अपना कार्य आरम्भ किया तव तक कितने तत्ब ज्ञात थे ?
(a) 63✔
(b) 61
(c) 67
(d) 65

Q.14 : विद्युत ऋणात्मकता की प्रवर्ति के अनुसार अधातुऍ आवर्त सारणी के किस ओर स्थित होती है?
(a) दाहिनी ओर ऊपर✔
(b) बांए ओर ऊपर
(c) दाहिनी ओर नीचे
(d) बांए ओर नीचे

Q.15 : सहसंयोजी आबंद कहलाते है ?
(a) दो परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रान के युग्म के जरिए आबंद✔
(b) समजातीय क्षेणी
(c) प्रकायाेर्त्मक समुहु
(d)सभी गलत है

Q.16 : ऐल्केन क्या होते है ?
(a) कार्बन का एक रूप
(b)असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(c) संतृप्त हाइड्रोकार्बन✔
(d) साइक्लोहेक्सेन

Q.17 : ऐलकिन क्या कहलाते है ?
(a) सतृप्त हाइड्रोकार्बन
(b) असतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमे दोहरे आबंध हो✔
(c) प्रोपाइन
(d) इनमे से कोई नही

Q.18 : प्रोपीन किसे कहते है?
(a) एक आबंध बाली कार्बन शृंखला
(b) दो आबंध बाली तीन कार्बन शृंखला✔
(c) तीन आबंध बाली कार्बन शृंखला
(d)इनमे से कोई नही

Q.19 : उदासीनीकरण अभिक्रिया किसे कहते है ?
(a) अम्ल के साथ मिलकर धातु एक योगिक बनाता है
(b) धातु ऑक्सइड+ अम्ल _लबण+ जल
(c) ca2co3 +h2o+co2 (g)
(d) अम्ल एब क्षारक की अभिक्रिया के परिणामस्बरूप लबण तथा जल प्राप्त होते है✔

Q.20 : धात्विक चमक किसे कहते है ?
(a) पॉलिश करके उसे चमकाना
(b) एक -दूसरी धातु से मिलाकर उनसे कृञिम चमक लाना
(c) शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार होती है✔
(d) सभी गलत है

DsGuruJi Homepage Click Here