इस प्रैक्टिस पेपर में कंप्यूटर फंडामेंटल, डेटाबेस और इन्टरनेट से सम्बंधित कुल 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर मिलेंगे, जो आपको SSC, बैंकिंग, पटवारी, पुलिस, रेलवे और RAS, IAS, RSCIT की परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत काम आयेंगे| सूचना सहायक राजस्थान Informatic Assistant एवम संगणक राजस्थान Computer , पटवारी अथवा समस्त कम्प्यूटर से सम्भन्धित आगामी एग्जाम के लिए.
1. इस प्रकार की मेमोरी को सामान्य Temporary या अस्थाई स्टोरेज कहते है
Answer- (d) RAM
2. स्क्रीन को होल्ड करने वाला equipment कौन सा है
Answer- (b) डेस्कटॉप
3. ……… फॉर्म करने के लिए पर्सनल कम्प्यूटरों को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है
Answer- (c) नेटवर्क
4. ……… में स्पेसिफिक नियम और शब्द होते हैं जो algorithm के लॉजिकल स्टैप व्यक्त करते
Answer- (a) प्रोग्रामींग
5. ……… एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को सूचना में परिवर्तित कर उसे प्रोसेस करता है ।
Answer- (b) कम्प्यूटर
6. किसी शब्द को हाईलाइट करने के लिए आप क्या करेगें आप कर्सर को शब्द के आगे रखते हैं और फिर –
Answer- (a) बटन डाउन होल्ड करते हुए माउस ड्रैग करते हैं
7. टेलीफोन सिस्टम द्वारा ट्रान्समिशन करने के लिए और पुन: वापसी हेतु डिजीटल कम्प्यूटर सिग्नलों को एनलॉग में परिवर्तित करने वाला डिवाईस
Answer- (a) मॉडेम
8. बिना केबल प्रयुक्त किए नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले डिवाइस को कहते हैं।
Answer – (d) वायरलेस
9. स्प्रेडशीट में सेल को निम्नानुसार परिभाषित किया जाता है ।
Answer – (a) रॉ और कालॅम का इंटरसेक्शन
10. कम्प्यूटर संक्षेप में KB का पूरा रूप सामान्यत निम्नानुसार होता हैं ।
Answer – (c) Kilo Byte
Advertisement
11. सॉप्टवेयर का प्राथमिक प्रयोजन डाटा को ______में परिवर्तित करना हैं ।
Answer – (b) सूचना
12. फ्लॉपी डिस्क में डाटा नामक रिंगस पर रिकार्ड किया जाता है ।
d) राउंडर्स
14. फ्लॉपी डिस्क का उपयोग किस लिए होता है
Answer – (d) सूचना स्टोर करने
15. CPU का पूरा रूप क्या है ।
Answer –(b) Central Processing Unit
16. प्रयोक्ता जो प्राप्त करना चाहता है उसे कम्प्यूटर द्वारा एक्सीक्यूट किए जाने वाले इन्स्ट्रक्शन्स में ट्रान्सलेट करने की प्रक्रिया ………. को कहते हैं ।
Answer – (a) प्रोग्रामिंग
17. इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है।
Answer – (d), (a) एवं (c) दोनो
18. वेब साइट एड्रेस एक यूनीक नाम होता है जो वेब पर एक स्पेसिफिक को आइडेंटिफाय करता है ।
Answer – (b) वेब साइट
19. ……. में ऐसी कमांड्स होती है जिन्हे सिलेक्ट किया जा सकता है ।
Answer – (b) मेनू
20. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्रामों द्वारा किस प्रकार की फाइल क्रिएट की जाती है।
Answer – (d) एडजस्टिंग
21. किसी विद्यमान डॉक्युमेंट में परिवर्तित करने को कहते हैं।
Answer – (a) डाटाबेस फाइल
22. आपके कम्प्यूटर का एवरीथिंग कंपोनेन्ट या तो ……. होता है ।
Answer – (d) हार्डवेयर होता है या सॉप्टवेयर
23. ……… ऐसे शब्द है जिन्हें प्रोग्रामिंग लैग्वेज ने अपने प्रयोग हेतु अलग रखा है।
Answer – (c) रिजर्ब्ड वर्ड्स
24. टेप ड्राइव डाटा को …… एक्सेस ऑफर करता है ।
Answer – (d) सिक्वेशियल
25. RAM का पूरा रूप क्या है ।
Answer – (a) Random Access Memory
26. प्रिडिफाइन्ड मीनिंग वाला कैरेक्टरों का एक समूह।
Answer – (b) डेटाबेस
27. पत्र लिखने जैसे कार्य करने के लिए प्रयुक्त सॉप्टवेयर के प्रकार को कहते है।
Answer – (c) एक्सटेन्शन
28. ………. एक यूनीक नाम होता है जो आप सूचना की किसी फाइल को देते है ।
Answer – (c) फाइलनेम
29. .bss, .doc और .html किसके उदाहरण हैं।
Answer – (c) एक्सटेन्शन
30. कंपाइलर हाई-लेवेल प्रोग्रामों को मशीन लैंग्वेज में ट्रान्सलेट करता है जिसे कहते है ।
Answer – (b) ओब्जेक्ट कोड
Share your Results :
Share your Results :
Share your Results :
Please share this quiz to view your results .