इस प्रैक्टिस पेपर में कंप्यूटर फंडामेंटल, डेटाबेस और इन्टरनेट से सम्बंधित कुल 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर मिलेंगे, जो आपको SSC, बैंकिंग, पटवारी, पुलिस, रेलवे और RAS, IAS, RSCIT की परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत काम आयेंगे| सूचना सहायक राजस्थान Informatic Assistant एवम संगणक राजस्थान Computer , पटवारी अथवा समस्त कम्प्यूटर से सम्भन्धित आगामी एग्जाम के लिए.
1. MS-Word Picture Insert के लिए कौन सी सुविधा उपलब्ध हैं।
Answer –(a) Clip art
2. ……………एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा वीडियों व ऑडियों को चलाया जाता हैं।
Answer –(a) MPEG Player
3. Front-Page में बनने वाले डॉक्यूमेंट की HTML Coding को देखने के लिए निम्नलिखित में से क्या प्रयोग किया जाता हैं।
Answer –(d) डाटा बस
5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन Disk Copy के संबंध मे सत्य हैं।
Answer –(b) Disk Copy कमांड का प्रयोग DOS में होता हैं
6. Virus का विस्तारित रूप होगा
Answer –(b) Virtual Information Resource Under Size
7. निम्नलिखित में कौन सा उच्च स्तरीय भाषा कोबोल (COBOL) एवं फोरट्रान (FORTRAN) का सम्मिश्रण हैं।
Answer –(d) पी एल / 1
8. सर्वाधिक प्रोग्रामिंग कठिन हैं
Answer –(a) मशीन में (Machine)
10. बेसिक (Basic) सर्वाधिक उपयुक्त हैं ।
Answer –(c) A एवं B दोनों
11. ………………. कम्प्यूटर को यह कहता हैं कि अपने कंपोनेन्ट्स का कैसे उपयोग किया जाए।
Answer –(d) ऑपरेटिंग
12. कम्प्यूटर सीधे सम्पर्क करता है।
Answer –(a) हार्ड ड्राइव
Advertisement
13. निम्नलिखित में सें कौन सा 1 मिलियन बाइट रिप्रेजेंट करता है ।
Answer –(d) मेगाबाइट
14. डाटा स्टोर करने और गणना करने के लिए कम्प्यूटर ………. नम्बर सिस्टम का उपयोग करते हैं।
Answer –(a) बाइनरी
15. कम्प्यूटर द्वारा ……………. को सूचना में प्रोसेस किया जाता हैं।
Answer –(a) डाटा
16. एंटीवायरस साफ्टवेयर ……… का उदाहरण है
Answer – (c) सिक्योरिटी यूटिलिटी
17. कौन – सा प्रोग्राम कम्प्यूटर के विभिन्न भागों का नियन्त्रण करता है और प्रयोक्ता को कम्प्यूटर के साथ इंटरेक्ट करने देता है।
Answer – (b) ऑपरेटिंग सिस्टम
18. अनसॉलिसिटेउ ई-मेल को क्या कहते हैं ।
Answer – (d) स्पैम
19. बैकअप क्या होता हैं
Answer – (b) मूल स्त्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा का संरक्षण करना
20. …………. टोपोलोजी मे नेर्टवर्क कम्पोनेट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं।
Answer – (c) बस
21. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डाक्युमेंट में से रेपर किया जाता है जो ……… हैं।
Answer – (d) सेल का रो और कॉलम लेबल
22. सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया से हार्ड डिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं।
Answer – (d) इनस्टालेशन
Advertisement
23. बड़े पैमाने पर भौगोलिक रूप से अलग अलग फैले हैए ऑफिस LANs एक कॉर्पोरेट …………. के उपयोग से कनेक्ट किये जा सकते है-
Answer – (b) LAN
24. डायल –अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ निम्नलिखित हैं।
Answer – (b) यह विघमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है
25. …………… का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता हैं।
Answer – (d) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
26. सूचना शेयर करने के लिए एक दूसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कम्प्यूटर से ………. बनता है।
Answer – (a) नेटवर्क
27. निम्नलिखित में से कौन – सा सत्य हैं।
Answer – (c) आठ – डिजिट के बाइनरी नम्बर को बाइट कहते हैं
28. एक्सेस देने से पहले कम्प्यूटर यूजर नामों और पासवर्डो को मैच करने के लिए सुविधाजनक होते हैं।
Answer – (d) इनमें से कोई नहीं
29. ऐसे कम्प्यूटर जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होते हैं।
Answer – (b) लैपटॉप
30. जब प्वाइंटर ……… पर पोजिशन किया जाता है तब इसका आकार हाथ जैसा हो जाता है।
Answer – (b) Hyperlink
Share your Results :
Share your Results :
Share your Results :
Please share this quiz to view your results .