सूचना सहायक राजस्थान Informatic Assistant Rajasthan एवम संगणक राजस्थान Computer Rajasthan, पटवारी राजस्थान अथवा समस्त कम्प्यूटर से सम्भन्धित आगामी एग्जाम के लिए
1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
(C) चार्ल्स बैबेज
2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(B) ENIAC
3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
(B) संगणक
6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(D) 2 दिसम्बर
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Central Processing Unit
8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
(D) Wolfram Alpha
9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
(A) माऊस (B) की-बोर्ड (C) स्कैनर (D) इनमें से सभी
10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
Advertisement
11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(B) 1024 MB
13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(D) सिलिकॉन से
14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
(D) hyper text transfer protocol
15. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
(C) लोगो
16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
(B) नोटबुक कंप्यूटर
17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
(D) कोडांतरण से मशीन तक
18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
19. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
(C) सी डी–रोम
20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
(D) अर्थमैटिक/लॉजिक
Advertisement
21. CPU के ALU में होते हैं ?
(B) रजिस्टर
22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
(C) ALU
23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
(A) प्रोसेसर
24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(B) टैक्सट को स्कैन करना
28. परिचालन सम्पन्न करता है ?
(B) अर्थमैटिक
29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(C) CPU
30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
(B) अंडरस्टैंडिंग
Share your Results :
Share your Results :
Share your Results :
Please share this quiz to view your results .